दीप जिसका महल्लात ही में जले
चंद लोगों की खुशियों को लेकर चले
वो जो साए में हर मसलहत के पले
ऐसे दस्तूर को सुब्हे बेनूर को
मैं नहीं मानता, मैं नहीं मानता
मैं भी खायफ नहीं तख्त-ए-दार से
मैं भी मंसूर हूँ कह दो अगियार से
क्यूँ डराते हो जिन्दाँ की दीवार से
जुल्म की बात को, जेहल की रात को
मैं नहीं मानता, मैं नहीं मानता
फूल शाखों पे खिलने लगे, तुम कहो
जाम रिंदों को मिलने लगे, तुम कहो
चाक सीनों के सिलने लगे, तुम कहो
इस खुले झूठ को जेहन की लूट को
मैं नहीं मानता, मैं नहीं मानता
तूमने लूटा है सदियों हमारा सुकूँ
अब न हम पर चलेगा तुम्हारा फुसूँ
चारागर मैं तुम्हें किस तरह से कहूँ
तुम नहीं चारागर, कोई माने मगर
मैं नहीं मानता, मैं नहीं मानता
प्रखर, तार्किक, तथ्यात्मक, विचारोत्तेजक, सूचनाप्रद, आलोचनात्मक, मनोरंजक पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है
प्रिय मित्रगण, सादर अभिवादन !
निवेदन है कि लंबे समय से शारीरिक, आर्थिक और मानसिक रूप से खराब हालातों से गुजर रहा हूं। इधर खराब स्वास्थ्य और काम-धंधे चौपट हो जाने के कारण संकट और बढ़ गया है। आपसे आर्थिक और मानसिक स्तर के सहयोग और समर्थन की अपेक्षा ज्यादा हो गई है। पीपुल्स फ्रैंड अखबार और वेबसाइट https://peoplesfriend.page चलाने के लिए आर्थिक सहयोग अधिक अपेक्षित है। कृपया अपनी इच्छा के अनुसार आर्थिक सहयोग प्रदान कर मुझे अनुग्रहीत करें। धन्यवाद
बैंक खाते से संबंधित जानकारी -
खाताधारक: Ayodhya Prasad Bharati
बैंक: UCO Bank, Rudrapur (Uttarakhand) IFSC Code UCBA0000375
खाता संख्या: 03750110057322