Patanjali और flipkart प्लास्टिक वेस्ट नियमों का उल्लंघन कर पर्यावरण को पहुंचा रहीं हानि, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भेजा नोटिस


नई दिल्ली। भारत में कारोबार कर रही अमेरिका की अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और पतंजलि पेय प्लास्टिक वेस्ट का नियमों के मुताबिक निपटारा नहीं कर रही हैं। इसको लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दोनों कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीपीसीबी ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में यह जानकारी दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनजीटी में कहा है कि प्रदूषण (प्रोटेक्शन) एक्ट 1986 के सेक्शन 5 के तहत फ्लिपकार्ट और पतंजलि को यह नोटिस 8 अक्टूबर को जारी किया गया है। नोटिस में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट (अमेडमेंट) रुल्स-2018 का पालन नहीं करने पर दोनों कंपनियों से ऑपरेशन बंद करने और पर्यावरण कंपनसेशन देने के लिए कहा गया है। सीपीसीबी ने कहा है कि दोनों कंपनियां उसके पास रजिस्टर्ड भी नहीं हैं। साथ ही दोनों कंपनियों ने अभी तक इस मामले में कोई कम्युनिकेशन नहीं किया है।
 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनजीटी को बताया कि हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस, पेप्सिको इंडिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, बिस्लेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और मैसर्स नूरिस्को बेवरेजेस लिमिटेड उसके पास रजिस्टर्ड हैं। इन चारों कंपनियों ने एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पांसिबिलिटी (ईपीआर) जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए एक्शन प्लान के बारे में जानकारी नहीं दी है। इन कंपनियों की ओर से दाखिल किए गए कागजात का राज्यों के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने समर्थन नहीं किया है। इस कारण इन चारों कंपनियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
 प्रदूषण (प्रोटेक्शन) एक्ट 1986 के सेक्शन 5 के तहत यदि कोई कंपनी या अथॉरिटी प्रदूषण से जुड़े नियमों का उल्लंघन करता है तो केंद्र सरकार ऐसी कंपनी या अथॉरिटी को बंद करने, प्रतिबंधित करने या ऑपरेशन को बंद करने का नोटिस जारी कर सकता है। और ऐसी कंपनी या अथॉरिटी की बिजली-पानी की सप्लाई को रोका जा सकता है। केंद्र सरकार की ओर से सीपीसीबी और राज्य सरकारों की ओर से राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यह कार्यवाही कर सकते हैं।
ngt cpcb polution plastic best


Popular posts
अनन्या पांडेय सेक्सी, स्टाइलिश, हॉट लुक्स व आउटफिट्स के जरिये इंटरनेट पर कर रहीं अपनी ब्रांडिंग !
Image
एक हरियाणवी लड़की 1982 की मिस इंडिया पामेला के कारण ब्रिटिश सरकार हिली, मंत्री को गंवाना पड़ा था पद, पामेला ने राजनेताओं, संपादकों, हथियार दलालों से बनाए सैक्स संबंध, अमीरों और रसूखदारों के बीच हुई लोकप्रिय और बनी महंगी काॅलगर्ल
Image
बावरे गांव में ऊंट आय गओ.. सोशल डिस्टेंसिंग भूल गिद्ध देखने उमड़े लोग
Image
19 साल की उम्र में इगा स्विटेक ने फ्रेंच ओपन 2020 का वुमन्स सिंगल खिताब जीता, पोलैंड की पहली विजेता बनी
Image
कुछ चुनिंदा शेर - खुमार बाराबंकवी/ दुश्मनों से प्यार होता जाएगा, दोस्तों को आजमाते जाइए
Image