एक हरियाणवी लड़की 1982 की मिस इंडिया पामेला के कारण ब्रिटिश सरकार हिली, मंत्री को गंवाना पड़ा था पद, पामेला ने राजनेताओं, संपादकों, हथियार दलालों से बनाए सैक्स संबंध, अमीरों और रसूखदारों के बीच हुई लोकप्रिय और बनी महंगी काॅलगर्ल


नई दिल्ली। एक हरियाणवी लड़की ने 1989 में ब्रिटेन के राजनीतिक गलियारे में एक तूफान सा उठवा दिया जब 1982 की मिस इंडिया पामेला बोर्डेस की दोहरी जिंदगी का खुलासा हुआ. पेशे से एक फोटो जर्नलिस्ट पामेला बोर्डेस के ताकतवर ब्रिटिश राजनेताओं, एक प्रमुख अखबार संडे टाइम्स के संपादक डोनाल्ड ट्रेलफोर्ड, अंतर्राष्ट्रीय हथियार बिक्रेताओं के साथ सेक्स संबंधों का खुलासा हुआ. उसकी तुलना प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मन जासूस माताहारी और उसकी सेक्स अपील से की जाने लगी.
 पामेला की जिंदगी का एक बार जब पिटारा खुलने लगा, तो पॉवर की भूख, सेक्स का इस्तेमाल का एक पूरा ऐसा किस्सा सामने आया, जिसने ब्रिटेन सहित पूरी दुनिया को चैंका कर रख दिया. एक टेबलायड दैनिक न्यूज आॅफ द वल्र्ड ने दावा किया कि पामेला बोर्डेस उसके रिपोर्टर के साथ सप्ताहांत पर 2000 पाउंड्स पर, और सप्ताह के वर्किंग डेज में 500 पाउंड्स की दर से सेक्स करती थी. पैसे और ताकत का नशा ने उसे तेज गति से हाई सोसाइटी कॉल गर्ल में बदल दिया. उसकी शादी टूट गयी, उसके परिवार वालों ने उससे नाता तोड़ लिया. कोई उपाय न देखकर, पामेला अपने लन्दन स्थित पेंट हाउस को छोड़कर अज्ञातवास में चली गयी.
 पामेला बोर्डेस का असली नाम पामेला सिंह चैधरी था. भारतीय सेना में मेजर रहे महिंदर सिंह कादयान की बेटी पामेला का जन्म 1961 में हुआ था.  मिस इंडिया पामेला बोर्डेस बचपन से जिद्दी और अलग स्वभाव की थी.  लोगों को चैंकाने में उसे मजा आता था, साथ ही बड़े और ताकतवर लोगों से दोस्ती रखना उसे पसंद था .हालाँकि पामेला के बेपरवाह स्वभाव के पीछे उनकी माँ की प्रताड़ना को भी कई बार जिम्मेदार ठहराया जाता है.  दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज की इस बेहद चुलबुली छात्रा ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान 1982 की  मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और मिस इंडिया चुनी गई. बाद में वह ब्रिटेन चली गई जहां उसने हथियारों के डीलर हेनरी बोर्डेस से ब्याह रचाया. इस तरह वह पामेला सिंह चैधरी से पामेला बोर्डेस बन गयी.
 ब्रिटेन में  रहते हुए ही 1989 में  हुए एक खुलासे ने पामेला को ब्रिटेन सहित पूरे विश्व मीडिया में सबसे चर्चित चेहरा बना दिया. एक मैगजीन ने खुलासा किया था कि पामेला बोर्डेस नाम की ये सुंदरी दोहरी जिंदगी जीती है. वो एक सत्तारूढ टोरी पार्टी के एक सांसद एंड्रयू नील की रिसर्च असिस्टेंट के साथ-साथ कॉलगर्ल भी है जिसके बेडरूम के कारनामे किसी घोटाले से कम नहीं हैं. इस मामले में ब्रिटेन सरकार के कई बड़े नाम भी सामने आए थे जिन्हें पामेला का ग्राहक बताया गया. इसमें सिर्फ टोरी सांसद ही नहीं बल्कि दो ताकतवर हैसियत वाले एडिटर, इंटरनेशन लेवल का हथियार डीलर, कम से कम एक कैबिनेट मंत्री और एक प्रमुख लीबियाई खुफिया अफसर शामिल था. खेल मंत्री कोलिन मोहनियन को इसके चलते अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा।
 पामेला के बारे में कहा गया कि उसके ब्रिटेन में कई सांसदों, मंत्रियों और विशिष्ट लोगों से अंतरंग संबंध हैं. इन लोगों में ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स के संपादक एंड्रॉस नील और ब्रिटेन के खेलमंत्री भी शामिल थे. पामेला के पास हाउस ऑफ कॉमंस का सिक्योरिटी पास था, जिसे उसने अपनी राजनीतिक सेक्स संबंधों के बल पर ही हासिल किया था. यहां पामेला टोरी पार्टी के सांसद डेविड शॉ की रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर काम किया करती थी. कहा तो यह जाता है कि ब्रिटिश संसद हाउस आॅफ काॅमंस से उसका सीधा कनेक्शन था। अनेक सांसद उसके घर में आराम फरमाते थे। एक घंटी का कनेक्शन संसद से पामेला के घर तक था। जब संसद की कार्रवाई शुरु होने वाली होती थी तो घंटी बजा दी जाती थी और सांसद पामेला के घर से सीधे संसद पहुंच जाते थे।
 इसी बीच एक और खबर आई जिसके मुताबिक पामेला के संबंध लीबिया से थे और वह कर्नल गद्दाफी की तरफ से ब्रिटेन में जासूसी कर रही थी. हथियार विक्रेता अदनान खगोशी के साथ भी उसका नाम जोड़ा गया. लीबिया के शासक गद्दाफी के रिश्तेदार और लीबिया सरकार के वरिष्ठ अधिकारी अल डैम और पामेला के बेहद करीबी रिश्ते कायम थे. पामेला डैम से मिलने कई बार लीबिया गई थी. मीडिया में चल रही सेक्स स्कैंडल की खबरों पर पामेला का कहना था कि यदि उसकी असली कहानी लोगों के सामने आ जाए तो ब्रिटेन में सरकार ही गिर जाएगी. इस स्कैंडल के बाद कई साल पामेला बोर्डेस गायब रही. बाद में वह भारत लौटकर प्रोफेशनल फोटोग्राफर बन गई. फिलहाल बताया जाता है कि 57 वर्षीया पामेला बोर्डेस गोवा में शांत जीवन बिता रही है, मीडिया से दूर, अपने चुनिन्दा दोस्तों के बीच, योग, अध्ययन और क्लाइम्बिंग करते हुए.
photo- pamela bordes


भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक द्वारा पंजीकृत एवं उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त
समय समाज और सच्चाइयों का अखबार- पीपुल्स फ्रैंड
द्वारा - रायल स्टैंप सिस्टम, गुरुनानक बिल्डिंग, निकट तराई फोटोस्टेट, वीर हकीकत राय मार्ग, रुद्रपुर (उत्तराखंड)
समाचार, रचनाएं, विज्ञापन, आलेख इत्यादि प्रकाशित कराने एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क करें।
समाचार पत्र/पत्रिका पंजीकरण, डिजाइन, मुद्रण, प्रकाशन की जानकारी न्यूज वेबसाइट बनवाने, लेख, फीचर इत्यादि की सुविधा उपलब्ध।
कृपया संपर्क के लिए ईमेल या व्हाट्सऐप पर ही संपर्क करें। इंटरनेट पर देखें हमारी वेबसाइट्स-
http://peopesfriendhindi.com
https://peoplesfriend.page
और सुझाव भेजें- E-mail : peoplesfriend9@gmail.com पर.


Popular posts
कुछ चुनिंदा शेर - खुमार बाराबंकवी/ दुश्मनों से प्यार होता जाएगा, दोस्तों को आजमाते जाइए
Image
4 कविताएं- रामधारी सिंह ‘दिनकर’/कलम या कि तलवार.. कलम देश की बड़ी शक्ति है भाव जगाने वाली, दिल की नहीं दिमागों में भी आग लगाने वाली
Image
गायत्री आर्य की कविता / लड़कियों! तुम्हे जिंदा रहना चाहिए .. ताकि तुम राक्षसी मन के, सुंदर दिखने वाले चेहरों पर थूक सको !
Image
बावरे गांव में ऊंट आय गओ.. सोशल डिस्टेंसिंग भूल गिद्ध देखने उमड़े लोग
Image
Patanjali और flipkart प्लास्टिक वेस्ट नियमों का उल्लंघन कर पर्यावरण को पहुंचा रहीं हानि, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भेजा नोटिस
Image